संसद में गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर जमकर बवाल हुआ. बीजेपी और विपक्ष के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में बीजेपी (BJP) के दो सासंद प्रताप सारंगी (Pratap Chandra Sarangi)-मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) घायल हो गए है. अंबेडकर पर चल रहे विवाद के बीच कांग्रेस (Congress) सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने बीजेपी-कांग्रेस को फटकार लगाई है उन्होंने दोनों पक्षों के बीच चल रहे गतिरोध को लेकर कहा कि दुर्भाग्य से अंबेडकर की विरासत और संविधान खुद की एक युद्ध का मैदान बन गए है.
इस पूरे विवाद को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह दोनों तरफ से थोड़ा बेतुका हो रहा है. हमें आज और कल की समस्याओं पर आगे बढ़ने की जरूरत है. इस मुद्दे पर विपक्ष एकजुट है. अगर वास्तव में वीडियो सही नहीं है तो उन्हें (भाजपा) सही वीडियो (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में भाषण का) पेश करना चाहिए.
कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग को लेकर लिखा पत्र
कांग्रेस के कुछ सांसदों ने गुरुवार को संसद परिसर में हुए धक्का-मुक्की को लेकर कार्रवाई की मांग को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है. कांग्रेस ने पत्र में यह दावा किया है कि बीजेपी के तीन सांसदों ने संसद परिसर में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की की, यह हमला संसद की लोकत्रांतिक भावना के खिलाफ है बल्कि न सिर्फ कांग्रेस नेता की गरिमा पर हमला है.
कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से यह अपील किया है कि इस मामले में वह उचित कार्रवाई करें. इस पत्र पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, निचले सदन में मुख्य सचेतक कोडिकुनिल सुरेश, सचेतक मणिकम टैगोर तथा कुछ अन्य सदस्यों ने हस्ताक्षर किया हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक