अमेरिकी और भारत के रिश्ते इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहे. पहलगाम हमले के बाद इन रिश्तों में कड़वाहट और बढ़ गई जब ट्रंप ने भारत पाक के बीच सीजफायर करवाने का श्रेय लिया। लेकिन उनके इस दावे को भारत ने हर बार ख़ारिज कर दिया। अब पीएम मोदी ने भी जब से संसद में खुलकर इस दावे को खारिज किया है तब से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की खीज साफ़ दिखाई देने लगी है. उन्होंने आनन फानन में भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी और भारतीय अर्थव्यवस्था को मरा हुआ बता दिया. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी के भीतर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. हालांकि, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पार्टी लाइन से परे हटकर ट्रंप की टिप्पणी को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है. बता दें, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ट्रंप के बयान का समर्थन कर चुके हैं.

शशि थरूर ने ट्रंप के बयान को खारिज किया

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्रंप के डेड इकोनॉमी वाले बयान पर कहा, “ऐसा नहीं हम सभी यह जानते हैं.” संसद भवन परिसर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान से सहमत हैं. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने सबके सामने फैक्ट रखा.

कार्ति चिदंबरम ने की थी राहुल गांधी से अलग टिप्पणी

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी शुक्रवार (1 अगस्त 2025) को राहुल गांधी की टिप्पणी से अलग राय रखते हुए ट्रंप को अपरंपरागत राजनेता करार दिया. उन्होंने कहा, “भारत और अमेरिका बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं जिन्हें एक-दूसरे की जरूरत है. हमारे लोगों के बीच भी आपसी संबंध हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से की गई तीखे बयानबाजी से लंबे समय में ये रिश्ते पटरी से नहीं उतरेंगे.”

कार्ति चिदंबरम ने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपरंपरागत नेता हैं और हमें उन्हें वैसे ही रहने देना चाहिए जैसे वे हैं. ये सभी बातचीत के शरुआती फेज में हैं और हमें घबराना नहीं चाहिए. मुझे उम्मीद है कि सरकार धैर्य से बातचीत करेगी और अमेरिका के साथ डील करेगी.”

भारत से आयात पर 25 फीसदी का टैरिफ की घोषणा करने के बाद ट्रंप ने कहा, “भारत और रूस अपनी डेड इकोनॉमी को एक साथ गर्त में ले जा सकते हैं. मुझे परवाह नहीं है कि भारत, रूस के साथ क्या करता है.” राहुल गांधी ने कहा, “ट्रंप सही हैं. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई यह बात जानता है.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m