रायपुर. ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि थरूर कल रायपुर आ रहे हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर के ज़रिए दी है. शशि थरुर का ये पहला रायपुर दौरा है. वे यहां होटल सायाजी में प्रोफेशनल कांग्रेस से जुड़े लोगों को संबोधित करेंगे. इसमें कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, चंदन यादव के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव मौजूद रहेंगे.
Looking forward to my first-ever visit to Raipur tomorrow to address a major gathering of @ProfCong Chhattisgarh. See you there, AIPCians!
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 10, 2018
छत्तीसगढ़ की प्रोफेशनल्स कांग्रेस की टीम उनके दौरे की तैयारियों में जुट गई है. कार्यक्रम में डेढ़ सौ प्रोफेनल्स को बुलाया गया है. जिसमें व्यापारी, डॉक्टर्स, सीए, इंजीनियर्स शामिल हैं. इसमें बड़े नेताओं को छोड़कर आम कांग्रेसी शामिल नहीं होंगे.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने शशि थरुर की अगुवाई में प्रोफेशनल कांग्रेस का गठन किया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ट्वीट करके लिखा है कि उनका दौरा कांग्रेस के लिए काफी अहम है. उनका नज़रिया प्रोफेश्नल्स को अलग नज़रिए से राजनीति को देखने का मौका देगी.
CGPCC is eagerly waiting for @ProfCong Chairman @ShashiTharoor ji in Raipur. Your visit means a lot for us. Your views will help professionals to look at the politics with a different perspective. https://t.co/3XABtiDPhC
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 10, 2018
टीएस सिंहदेव ने ट्वीट करके लिखा है कि इस कार्यक्रम में शरीक होना अच्छा मौका है.
.@ProfCong's First State Forum being organised in Raipur is a great opportunity to witness an ingenious session with Dr @ShashiTharoor! Looking forward to speaking at the forum and sharing views with my esteemed colleagues. https://t.co/Cjw90EApA9
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) April 10, 2018