दिल्ली. संसद का बजट सत्र पूरा होने के साथ ही 17वीं लोकसभा का आखिरी सत्र संपन्न हुआ. इस बीच 543 सांसदों में से 9 ऐसे सांसद थे, जिन्होंने संसद की कार्यवाही में एक भी शब्द नहीं बोला. इन 9 सांसदों में सनी देओल से लेकर शत्रुघ्न सिन्हा. तक शामिल हैं, जो सदन में खामोश रहे. पहला नाम सनी देओल का है, जो कि बॉलीवुड अभिनेता होने के साथ ही पंजाब से बीजेपी सांसद भी हैं.
सनी ने बजट सत्र के दौरान सदन में एक शब्द भी नहीं बोला और खामोश रहे. इसके अलावा असम से बीजेपी सांसद प्रदान बरुआ भी इन्ही सांसदों में से एक हैं. सनी देओल और प्रदान बरुआ ने किसी भी संबोधन और चर्चा में भाग नहीं लिया. हालांकि, इन दोनों ने लिखित रूप से भागीदारी जरूर दिखाई और लिखित सवाल दिए थे. इसके अलावा संसद में 3 सांसद ऐसे थे, जिन्होंने लिखित और मौखिक किसी भी रूप में भागीदारी दर्ज नहीं कराई. इस लिस्ट में आसनसोल से सांसद बने शत्रुघ्न सिन्हा, यूपी से बीएसपी सांसद अतुल राय और कर्नाटक से बीजेपी सांसद रमेश सी जिगजिगानी के नाम भी शामिल हैं.