एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) के जवाबी हमलों के बीच अब दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) आ गए हैं. एक्टर ने अपनी बेटी सोनाक्षी के बचाव में मुकेश खन्ना को आड़े हाथों लिया है. यह कोई रहस्य नहीं है कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने सोनाक्षी पर उनकी परवरिश को लेकर ताना मारा था. सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने भी मुकेश खन्ना को उनकी बातों का करारा जवाब देते हुए एक पोस्ट शेयर किया. अब शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने इस मामले में मुकेश खन्ना को चुप करा दिया है.
दरअसल, मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक पुराने एपिसोड पर चर्चा किया है. ये वो एपिसोड था जिसमें सोनाक्षी से रामायण से जुड़ा सवाल पूछा गया था और एक्ट्रेस इसका जवाब नहीं दे पाई थीं. उस दौरान भी सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) को खूब ट्रोल किया गया था. अब मुकेश खन्ना ने भी उनकी आलोचना की है. शक्तिमान फेम एक्टर को सोनाक्षी ने भी खुला खत लिखकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …
शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी सोनाक्षी की ओर से अपनी बात रखी
हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने अपने एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि रामायण पर सवाल का जवाब नहीं देने से किसी को दिक्कत है. सबसे पहले तो इस व्यक्ति को रामायण से जुड़ी हर बात का विशेषज्ञ होने का क्या अधिकार है? और उन्हें हिंदू धर्म का संरक्षक किसने नियुक्त किया?” इतना ही नहीं, उन्होंने सोनाक्षी के पक्ष में बोलते हुए कहा कि रामायण से जुड़े सवाल का जवाब न दे पाना उन्हें एक अच्छा हिंदू होने के लिए अयोग्य नहीं ठहराता. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …
मुझे अपने बच्चों पर गर्व है- शत्रुघ्न सिन्हा
इसके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने अपने तीनों बच्चों पर गर्व होने की बात कही. दिग्गज अभिनेता ने यह भी कहा कि उनकी बेटी सोनाक्षी अपने दम पर स्टार बनी हैं, उन्होंने अपना करियर कभी शुरू नहीं किया था. उनकी बेटी को किसी के स्वीकृति प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक