दिल्ली. हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ कर विवादों में घिर गए हैं।

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के लिए प्रचार करने पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर उस समय विवाद हो गया जब उन्होंने यह कह दिया कि कांग्रेस परिवार महात्मा गांधी से लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल तक, मोहम्मद अली जिन्ना से लेकर जवाहर लाल नेहरू तक, इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी और राहुल गांधी तक की पार्टी है।

हालांकि विवाद बढ़ता देख उन्होंने बिना वक्त गंवाए इस पर सफाई भी दे दी। उन्होंने मीडिया से बताया कि मेरी जुबान फिसल गई थी। मैं मौलाना आजाद कहना चाहता था लेकिन गलती से मोहम्मद अली जिन्ना कह दिया।

आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा का मुकाबला इस बार पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद से है। रविशंकर प्रसाद पहली बार लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से मौजूदा सांसद हैं।