हरियाणा में लंबे समय से चल रही डीजीपी पद की कवायद अब खत्म हो गई है. शत्रुजीत सिंह कपूर (Shatrujit Singh Kapoor) को प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत सिंह कपूर के नाम पर मुहर लगाई है. पीके अग्रवाल 15 अगस्त को रिटायर हो चुके हैं.

उनके रिटायर होने के एक दिन बाद ही आज 16 अगस्त को नए डीजीपी का नाम फाइनल कर दिया गया है.


यूपीएससी पैनल के 3 सीनियर आईपीएस अफसरों के नाम भेजे थे. जिनमें 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत सिंह कपूर के साथ आईपीएस मोहम्मद अकील और आईपीएस रमेश चंद्र मिश्रा का नाम भी शामिल था. अब शत्रुजीत सिंह कपूर को कम से कम दो साल के लिए हरियाणा पुलिस का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. 10 अगस्त को यूपीएसी ने पैनल मीटिंग में 3 नामों पर मोहर लगाकर फाइल हरियाणा भेज दी थी. इस पैनल में तीन नामों में 1989 बैच के IPS ऑफिसर मोहम्मद अकील सबसे वरिष्ठ है. आईपीएस रमेश चंद्र मिश्रा दूसरे तो शत्रुजीत सिंह कपूर तीसरे नंबर पर थे. लेकिन अब फाइनल मुहर शत्रुजीत सिंह कपूर के नाम पर ही लगी है. कपूर हरियाणा के ही रहने वाले हैं.

Shatrujit Singh Kapoor will be the new DGP of Haryana