लखनऊ. सोशल मीडिया पर एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का बयान वायरल हो रहा है. संभल में एक कार्यक्रम के दौरान एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि ‘मुसलमानों ने 832 साल की हुक्मरानी, हिंदू हमारे सामने हाथ जोड़कर जी हुजूरी करते थे.’ शौकत अली के साथ ही पार्टी के जिलाध्यक्ष असद अब्दुल्ला और कार्यक्रम आयोजक चौधरी मुशीर खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं शिवसेना ने एआईएमआईएम नेता शौकत अली की जुबान काटने की धमकी दी है.
बता दें कि संभल के चौधरी सराय में चौधरी मुशीर खां के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि मुसलमानों ने 832 साल हुक्मरानी की तब हिंदू हमारे सामने हाथ जोड़कर जी हुजूरी करते थे. शौकत अली ने आगे कहा कि मुस्लिम अकबर ने जोधाबाई से शादी कर मलिका ए हिन्दुस्तान बनाया था. साधु-संतों को लेकर भी एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष ने अमर्यादित बयान दिया.
एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष का भड़काऊ बयान शनिवार को वायरल हुआ तो आक्रोश के साथ ही कार्रवाई की मांग भी उठने लगी. इसके बाद पुलिस ने एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हिंदू संगठन कार्यकर्ता अक्षित अग्रवाल ने शनिवार को सदर कोतवाली संभल में एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, जिलाध्यक्ष असद अब्दुल्ला और कार्यक्रम आयोजक चौधरी मुशीर खां के खिलाफ तहरीर दी.
इसे भी पढ़ें – Facebook पर दोस्ती… अलग-अलग महिलाओं से बनाए संबंध… 1 करोड़ की ठगी भी की
वहीं शिवसेना की उत्तर प्रदेश यूनिट ने एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की जुबान काटने की धमकी दी है. शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने एक बयान में कहा कि शौकत ने टिप्पणी करते हुए सारी हदें पार कर दीं और हिंदू इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, उनके जैसे लोगों की वजह से ही राष्ट्रवादी मुसलमानों को भी संदेह की नजर से देखा जाता है. सिंह ने एआईएमआईएम नेता को पीएफआई एजेंट करार दिया और कहा कि अगर उन्हें अपनी भाषा से ऐतराज नहीं है, तो उनकी जुबान काट दी जाएगी.
इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –
- CG News: फांसी के फंदे पर लटकी मिली छात्रा की लाश, घर में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
- शीतकालीन पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दे रही धामी सरकार, पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने पर जोर
- जिम्मेदारों को मौत का इंतजार? चाइनीज मांझे से युवक का कटा गला, आखिर ब्रिकी पर कब लगेगी रोक?
- सावित्री ठाकुर और कैलाश विजयवर्गीय ने बालाजी धाम में किए दर्शन, हरबोला ब्रदर्स के भजनों पर थिरकीं राज्य मंत्री
- छत्तीसगढ़ : बैंक के कर्ज से परेशान युवा व्यवसायी ने की आत्महत्या, दुकान में फांसी के फंदे पर लटका मिला शव
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक