स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा, जिसका सभी बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि ये मुकाबला किसी फाइनल मैच से कम नहीं होगा. मौजूदा वनडे सीरीज में अबतक कमाल की टक्कर देखने को मिली है, रोहित, कोहली, शान मार्श जैसे बल्लेबाजों ने जहां शतकीय पारी खेली हैं तो वहीं एम एस धोनी जैसे खिलाड़ी अर्धशतक लगाकर ही सुर्खियों में बने हुए हैं.
लेकिन अगर मौजूदा सीरीज में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो टीम इंडिया के कोहली, रोहित, और धोनी से भी आगे हैं, कंगारू खिलाड़ी शॉन मार्श, जिन्होंने अबतक सीरीज के दो वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, और इस लिस्ट में टॉप पर हैं.
मौजूदा सीरीज के टॉप स्कोरर
3 मैच की वनडे सीरीज में अबतक 2 मुकाबले हो चुके हैं और दोनों ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श टॉप पर हैं, शॉन मार्श ने 2 मैच में 92.50 की औसत से 185 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक लगाए हैं, और मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर टॉप पर हैं.
दूसरे नंबर पर 176 रन बनाकर रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं, रोहित शर्मा ने 2 मैच में 97.23 की औसत से रन बनाए हैं जिसमें एक शतक भी लगाया है, सीरीज के पहले मैच में ही रोहित शर्मा ने 133 रन की पारी खेली थी, लेकिन टीम इंडिया ये मैच हार गई थी.
तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 2 मैच में 107 रन अबतक बनाए हैं, कोहली ने मौजूदा सीरीज में अबतक एक शतक भी लगाया है, सीरीज के दूसरे वनडे मैच में कोहली ने शतक जड़ा है.
मौजूदा सीरीज के टॉप स्कोरर बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर एम एस धोनी हैं, धोनी ने दो मैच में अबतक 70.66 की औसत से 106 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक लगाए हैं.
गौरतलब है कि सीरीज के तीसरे वनडे मैच में इस बात पर भी सबकी नजर रहेगी, कि क्या टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज मौजूदा सीरीज में रन बनाने वालों की लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज होगा। या फिर शॉन मार्श ही टॉप स्कोरर रहेंगे.