Change in Cricket Rules: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक बड़ी खबर है. ICC यानी क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था क्रिकेट के वाइड बॉल से जुड़े नियम में बड़ा बदलाव कर सकती है. इस बात की जानकारी साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान शॉन पोलाक ने दी है.

Change in Cricket Rules: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर माहौल गर्म है. 19 फरवरी से इस मेगा इवेंट का आगाज होना है. इससे पहले एक बड़ी खबर आमने आ रही है. अब क्रिकेट में एक नियम को बदलने पर विचार किया जा रहा है. इसे लेकर साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान शॉन पोलाक ने बड़ा अपडेट दिया है. वो इस वक्त आईसीसी की क्रिकेट समिति के मीडिया प्रतिनिधि भी हैं.

शॉन पोलाक ने बताया कि ICC क्रिकेट समिति गेंदबाजों को वाइड पर थोड़ी ज्यादा छूट देने की दिशा में काम कर रही है, जल्द ही इस पर फैसला लिया जा सकता है. मौजूदा नियम गेंदबाजों को लेकर बहुत सख्त हैं, खासकर तब बल्लेबाज आखिरी के ओवरों में क्रीज पर मूवमेंट करते हैं.

दरअसल, पिछले 2 दशक में क्रिकेट का स्वरूप काफी बदला है. टी20 की लोकप्रियता ने इस खेल को काफी बदला है. आईपीएल के आगाज के बाद लगभग अब हर देश अपना टी20 लीग लेकर आ गया है. वनडे और टेस्ट कम होने से टी20 में गेंदबाजों की अच्छी खासी पिटाई होती है. खासकर आखिरी ओवरों में. इसलिए वाइड गेंद पर बने नियम में आईसीसी उन्हें छूट देने पर विचार कर रहा है.

शॉन पोलाक ने दिया अपडेट

साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान शॉन पोलाक पीटीआई से कहा ‘मैं ICC क्रिकेट समिति का हिस्सा हूं. हम वाइड गेंद पर गेंदबाजों के लिए कुछ और छूट लाने पर विचार कर रहे हैं. मुझे लगता है कि गेंदबाज को अपने रन-अप की शुरुआत में यह पता होना चाहिए कि वह कहां गेंदबाजी कर सकता है.

क्या बोले शान पोलॉक?

शान पोलॉक ने कहा ‘वर्तमान नियम यह सुझाव देता है कि यदि वह बल्लेबाज आगे बढ़ता है और यह डिलीवरी का वह बिंदु है, जहां बल्लेबाज है और यह उस स्थान के अनुसार है जहां वाइड कहा जाएगा, तो मैं थोड़ा बदलाव चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि उन्हें ठीक से पता हो कि वे कब रन बना रहे हैं, क्यों या कैसे, जब गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा हो तो आखिरी सेकंड में उससे अपने खेल की योजना बदलने की उम्मीद कैसे की जा सकती है?

उसे स्पष्ट रूप से पता होना चाहिए कि वह कहां जा सकता है. हम सभी इस पर चर्चा कर रहे हैं. हमें गेंदबाजों को थोड़ा सा वापस देने की जरूरत है.’

Also Read This: Rahul Dravid Net Worth:रनों की बारिश की, 48 शतक ठोके, कमाई में भी पीछे नहीं हैं राहुल द्रविड़, नेटवर्थ होश उड़ा देगी…