Shaunki Sardar Teaser Out: मुंबई. बहुप्रतीक्षित पंजाबी फिल्म शौंकी सरदार का टीज़र रिलीज़ हो चुका है, जिसने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. ज़ी स्टूडियोज द्वारा वितरित इस फिल्म में बब्बू मान, गुरु रंधावा और गुग्गू गिल जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे, वहीं यह फिल्म निमृत कौर अहलूवालिया के पंजाबी फिल्म डेब्यू को भी चिह्नित करती है.

 शौर्य और संघर्ष की झलकधीरज केदारनाथ रतन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 16 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. टीज़र में अपनी विरासत के लिए संघर्ष कर रहे योद्धाओं की झलक देखने को मिली, जिसने इस कहानी को लेकर दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.

एक्शन और रोमांच का भरपूर डोज़टीज़र में दमदार एक्शन सीक्वेंस, भव्य सिनेमेटोग्राफी और जोशीले संवादों की झलक दिखाई गई है. फिल्म के ग्रैंड विजुअल्स और मनोरंजक कहानी इसे साल की सबसे चर्चित पंजाबी फिल्मों में से एक बनाने का वादा कर रहे हैं. अब सभी की नजरें 16 मई, 2025 पर टिकी हैं, जब यह सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.