दंतेवाड़ा. जिले को नक्सलमुक्त करने के दौरान अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर शहीदों की स्मृति में पुलिस एवं जिला प्रशासन के तत्वधान में शौर्य स्मृति कप का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का फाइनल मैच गीदम और डीआरजी के मध्य खेला गया, जिसमें गीदम की टीम विजेता रही. प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपए व कप एवं द्वितीय पुरस्कार 1 लाख रुपए व कप दिया गया. इसके अलावा बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, मैन ऑफ द सीरीज को ट्रॉफी और मॉर्डन साइकिल देकर सम्मानित किया गया.
बता दें कि सिविक एक्शन के तहत इस टूर्नामेंट को आयोजित किया गया था. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य दंतेवाड़ा जिले के दुरस्त अंदरूनी ग्रामों के लोगों में खेल भावना जागृत करते हुए समाज की मुख्यधारा से जोड़ना था. इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया. ग्राम मालेवाही , अरनपुर, मार्जुम , नीलायवा, नहाड़ी, आरबे, तुमनार, तुमरीगुंडा, पुरनतराई , पोंदुम, एयरपुंड जैसे सुदूर अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित ग्राम के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इस आयोजन में खेल भावना जागृत करने के साथ साथ विभिन्न जागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिसमें नक्सल समर्पण नीति व लोन वर्राटू अभियान के तहत समर्पण करने पर मिलने वाली सुविधाएं, नियाद नेल्लनार के तहत ग्रामों में सुविधाओं का विस्तार, साइबर जागरूकता, यातायात नियमों की जानकारी, अभिव्यक्ति ऐप, नवीन कानून की जानकारी साझा की गई.
टूर्नामेंट का फाइनल मैच गीदम और डीआरजी के मध्य खेला गया, जिसमें डीआरजी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 64 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गीदम की टीम को शुरुवाती झटके लगे पर उसके बाद गीदम के बल्लेबाज देवेंद्र कश्यप और आशीष मंडावी ने पारी को संभाला और अपने टीम को जीत की ओर ले गए. इस रोमांचक मुकाबले को गीदम की टीम ने 1 बॉल शेष रहते 6 विकेट से अपने नाम कर लिया.
फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच रहे अनिल
फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच गीदम के अनिल को दिया गया, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए. टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन के रूप में किरंदुल के गौरव चौहान को चुना गया. वहीं बेस्ट बॉलर के रूप में डीआरजी के लोकेश ठाकुर को चुना गया और टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज का खिताब पुलिस लाइन टीम के रवि ठाकुर ने अपने नाम किया, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में हरफनमौला खेल दिखाया. फाइनल मैच से पहले जनप्रतिनिधि XI और जिला प्रशासन – पुलिस के मध्य सद्भावना मैच खेला गया, जिसमें प्रशासन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 10 ओवर में 67 रन बनाए. जनप्रतिनिधि XI ने इस मैच को अंतिम ओवर की एक गेंद रहते 2 विकेट से जीता.
समापन समारोह में ये रहे उपस्थित
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, नन्द लाल मुड़ामी प्रदेश महासचिव अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा, कमलोचन कश्यप डीआइजी दंतेवाड़ा रेंज, मयंक चतुर्वेदी जिलाधीश दंतेवाड़ा, गौरव राय पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा, कुमार बिस्वरंजन सीईओ जिला पंचायत दंतेवाड़ा, स्मृतिक राजनला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं राम बर्मन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा , नसरूल्लाह सिद्दीकी उप पुलिस अधीक्षक, आशीष कुमार नेताम उप पुलिस अधीक्षक समेत खेल प्रेमी उपस्थित थे. इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण क्रिकहीरोज ऐप एवं यूट्यूब पर किया गया, जिसे लगभग 16 हजार से अधिक दर्शकों ने देखा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक