दुर्ग. आबकारी विभाग ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड स्थित एक फैमिली रेस्टोरेंट पर छापा मारा. लेकिन छापेमार कार्रवाई के बाद पता चला की यह पर रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध रूप से बार का संचालन किया जा रहा है. इस रेस्टोरेंट से काफी मात्रा में ​शराब,बीयर सहित ग्राहकों को दिये जाने वाले बिल आबकारी विभाग को मिला. जिसके बाद विभाग ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दो बार कर्मियों को गिरफ्तार किया है. वही बार संचालक अभी भी पु​लिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है.

आबकारी विभाग के सहायक संचालक अरविंद पटले के नेतृत्व में टीम बनाकर अधिकारी जब पंजाब फैमिली रेस्टोरेंट के अंदर गये, तो वहाँ के कमरों से लगभग 55 लीटर शराब, बीयर की बोतल और ग्राहकों को दिए जाने वाले बिल मिला, जिसे आबकारी विभाग के अधिकारियों ने जब्त किया.

कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मौके पर कार्यरत मैनेजर से जब पूछताछ की गई. तो उसने बताया कि होटल के संचालक सन्नी भोगल के पास पूर्व में बार का लाइसेंस था. इस वर्ष नियमों के तहत लाइसेंस निरस्त कर दिया गया. जिसके बाद से ही होटल के कमरों में अवैध रूप से शराब परोसने का धंधा जारी था.

इस पूरे मामले में विभाग ने आबकारी एक्ट के तहत होटल में कार्यरत मैनेजर व मालिक सन्नी भोगल के खिलाफ धारा 34(2) का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है. मामले में 2 मैनेजर को हिरासत में लिया जा चुका है. वही आरोपी संचालक अब तक फरार है.

आबकारी विभाग के अधिकारी की माने तो विवेचना के बाद जल्द ही संचालक के खिलाफ भी कार्यवाही कर उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक यह बार लगभग 6 महिनों से अवैध रूप से संचालित हो रहा था. जिस पर न तो आबकारी विभाग की नजर पड़ी और न ही पुलिस की. अब छ: महिने बाद आबकारी विभाग इस कार्रवाई को कर अपनी पीठ थपथपाने में लगा हुआ है.