लक्षिका साहू, रायपुर। रायपुर सांसद सुनील सोनी ने भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी के राजनांदगांव दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ आई और फिर झूठ बोलकर जा रही है. वो जब पिछली रायपुर आई थीं तो पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने गुलाब की पंखुड़ियां बिछाए थे. अब वो कांटे बन चुके हैं. साथ ही कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वाली कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूटा है. रेत, भू, शराब, कोल माफिया को संरक्षण दिया. संस्कृति की बात करके प्रदेश को अपराधियों का गढ़ बना दिया. हमारी सरकार ने इसपर लगाम लगाना शुरू किया. फर्जी नक्सलियों के एनकाउंटर की बात भूपेश बघेल कहते हैं. भूपेश बघेल कितने नक्सलियों को पहचानते है ? देश के अंदर भरम फैलाना, झूठ बोलना देश के विरोध में खड़े लोगों के साथ होना कांग्रेस पार्टी की आदत है. बीजेपी गलती को ठीक करते हुए सरकार की शुरुआत की है. महतारियों के जीवन में परिवर्तन महतारी वंदन योजना के जरिये आया है. घोटाले को संरक्षण की बात करके प्रियंका गांधी गई. गौठान में सैकड़ों का घोटाला हुआ, वो रोजगार मिला कहती हैं. प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के लोग को नासमझ समझती है. छत्तीसगढ़ की जानता समझती है वो पातिवर्तन करने में सक्षम है.

सांसद सुनील सोनी ने आगे कहा कि प्रियंका गांधी विकसित भारत बन रहा है. पीएम आवास, सिलेंडर, बिजली कनेक्शन, नल संपूर्ण सहयोग पीएम मोदी देते हैं. ये पच नहीं रहा है. अग्निपथ योजना में नौजवान सेना में शामिल हो रहे है. वो इसे हटाने की बात कर रहे हैं. मंदिर हमने बनाया राम राज्य की कल्पना किए लेकिन राम मंदिर के आमंत्रण को इन्होंने ठुकरा दिया. डबल इंजन की सरकार है 3 महीने में मोदी जी की गारंटी पूरी हुई है. लोग कांग्रेस छोड़ कर जा रहे है. बड़े-बड़े नेताओं ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है, वो जानते है.

सुनील सोनी ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि भूपेश बघेल बुरी तरह हारने वाले है. जिनकी सभा को प्रियंका गांधी ने संबोधित किया. उन्होंने पलट कर देखा नहीं. बहुत से लोग जेल में है, बहुत से लोग बेल पर हैं. मोदी जी ने कहा है न खाऊंगा न खाने दूंगा. प्रियंका गंधीजी फिर आकर झूठ बोलकर गई हैं. इसका परिणाम ये होगा की जानता अच्छे बहुमत के साथ भाजपा के प्रत्याशी को जिताएगी.