कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: मुख्यमंत्री की यात्रा पर विपक्ष के द्वारा सवाल उठाने और यात्रा में बीजेपी नेताओं के नहीं रहने पर मंत्री शीला मंडल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आज गुरुवार को मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री की यात्रा हमेशा निकलती रहती है और वहां पर भाजपा के नेता नहीं थे, जिस क्षेत्र में वह जाते हैं, वहां के विधायक जरूर रहते हैं.

BPSC को लेकर कही ये बात

वहीं, बीपीएससी छात्रों की मांगे नहीं मानी जा रही है. उन पर लाठी चार्ज की जा रही है, जिसे लेकर विपक्ष के द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं. इस पर मंत्री शीला मंडल ने कहा कि, विपक्ष है तो सवाल जरूर खड़ा करेंगे, जो हो रहा है उस पर जांच का विषय है. ऐसा नहीं है कि हमारी सरकार इस पर तत्पर नहीं है. जहां-जहां का जो पता चलेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

‘मुख्यमंत्री को देवता स्वरूप समझते हैं लोग’

गिरिराज सिंह के द्वारा नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की गई है, इस पर शीला मंडल ने कहा कि, बिहार की जनता 19 वर्षों से पूरे बिहार में जो खासकर के हम महिलाएं और समाज के सभी लोग जो पिछड़े लोग हैं, सभी मुख्यमंत्री देवता स्वरूप समझते और यह हम लोग हमेशा से कहते हैं, कि जब भी बिहार का इतिहास लिखा जाएगा, जब भी बिहार की प्रगति और विकास की चर्चा होगी तो हमारे नेता के बारे में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा.

‘जनता के लिए काम कर रहा परिवहन विभाग’

बापू सभागार में रघुपति राघव राजा राम गाने के दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा हंगामा किया गया और जाने से रोका गया इस पर मंत्री ने कहा कि, इस पर उन्हें कोई जानकारी नहीं है. परिवहन विभाग निरंतर बिहार की जनता के लिए काम कर रहा है. परिवहन विभाग की जो इलेक्ट्रिक बसे हैं. हम लोगों ने उसमें भी छूट देने का काम किया है, जो दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन है जो तीन पहिया है या चार पहिया वाहन है. उन लोगों के लिए भी 25 हजार से एक लाख तक छूट दी जा रही है. चार चक्के वाले लोगों को 1,000 लोग जो पहले आएंगे उनको छूट दी जाएगी. निरंतर हम लोग परमिट में छूट दे रहे है. आम जनता को कोई दिक्कत ना हो इसका ध्यान रखा जाता है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मंत्री कृष्ण नंदन पासवान ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, बोले- ‘अपने माता-पिता के किए गए काम को भी बताना चाहिए’