Sheikh Hasina Death Penalty: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को फांसी की सजा सुनाई है। ‘मानवता के खिलाफ अपराधों’ के मामले में इंटरनेशल ट्रिब्यूनल कोर्ट (ICT) ने पूर्व प्रधानमंत्री को यह सजा सुनाई है। कोर्ट ने हसीना को जुलाई विद्रोह का दोषी मानते हुए सजा-ए-मौत के ऐलान किया। शेख हसीना को सजा-ए-मौत के फैसले के बाद बांग्लादेश में बवाल शुरू हो गया है। राजधानी ढ़ाका समेत कई शहरों में हालात तनावपूर्ण हैं। कोर्ट के फैसले के खिलाफ शेख हसीना के समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और भारी हंगामे की खबर है।
इधर शेख हसीना की पार्टी बांग्लादेश अवामी लीग ने फैसले के खिलाफ 18 नवंबर (कल) को देश में बंद का ऐलान किया है। इसे देखते हुए अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनूस ने प्रदर्शनकारियों को गोली मारने का आदेश दिया है।
बता दें कि जुलाई 2024 में बांग्लादेश के छात्रों ने ढाका में शेख हसीना के खिलाफ विद्रोह किया था और इस विद्रोह को दबाने के लिए पुलिस ने गोलीबारी की थी। गोलीबारी की इस घटना में 1400 लोगों की मौत हो गई थी। शेख हसीना छात्र आंदोलन के दौरान भागकर भारत आ गई थीं और उनके खिलाफ ‘मानवता के खिलाफ अपराध’ के आरोप लगे थे।
सजा सुनाए जाने के बीच शेख हसीना के विरोधी भी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए और उन्हें फांसी देने की मांग करने लगे। ढाका के ‘धानमंडी 32’ इलाके में शेख हसीना के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसक झड़प की खबरें भी आ रही हैं। यह झड़प उस वक्त शुरू हुई जब ढाका कॉलेज के छात्र दो बुलडोजर लेकर धानमंडी को नुकसान पहुंचाने के लिए अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। शेख हसीना के समर्थक ग्रुप ने उन्हें रोने की कोशिश की और फिर झड़प शुरू हो गई। पुलिस ने आकर मामले को संभाला और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए साउंड ग्रेनेड दागे हैं।
राजधानी में शूट एट साइट के ऑर्डर
शेख हसीना को सजा सुनाए जाने के विरोध में प्रतिबंधित की गई उनकी पार्टी अवामी लीग के कार्यकर्ताओं ने दो दिनों के बंद का ऐलान किया है। पिछले कई दिनों से ढाका और आसपास के इलाकों में क्रूड बम से हमले भी हो रहे हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के ग्रामीण बैंक के हेडक्वार्टर को भी क्रूड बम से निशाना बनाया गया है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए बांग्लादेश की सरकार ने हिंसा फैलाने वालों और आगजनी करने वालों को देखते ही शूट एट साइट के ऑर्डर दिया है। कड़े सुरक्षा इंतजाम के बावजूद, ढाका में स्थिति गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

