अमित शर्मा,श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में परिजनों की तरफ से हत्या की आशंका जताने पर पुलिस और प्रशासन की टीमों ने घटना के 5 दिन बाद मृतक युवक के शव को कब्र से बाहर निकलवाया है. पुलिस ने दो डॉक्टरों की निगरानी में मृतक युवक के शव का पोस्ट मार्टम भी करवाया और मामले की जांच फिर से शुरू कर दी है.
दरअसल पूरा मामला वीरपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव का है, जहां 5 दिन पहले टेंट कारोबारी भूरी खान नाम के युवक की लाश अपनी ही दुकान के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी. उस समय मृतक के परिजन शादी में व्यस्त थे, कुछ लोगों द्वारा युवक की मौत करंट लगने से होना बताई गई थी. इसलिए परिजनों ने मृतक के शव को बिना पीएम कराए ही कब्रिस्तान में दफन कर दिया था.
लेकिन परिजनों को टेंट दुकान से जरूरी कागजात और कारोबारी की डायरी जब गायब मिली, तो उन्हें भूरी की मौत को लेकर कुछ शक हो गया. पूछताछ में अलग-अलग बातें सामने भी आने लगी. इस पर उन्होंने पुलिस और प्रशासन से मांग की थी कि मृतक के शव को कब्र से बाहर निकालकर उसका पीएम कराया जाए. ताकि उसकी मौत की वजह का पता लग सके.
परिजनों की मांग पर पुलिस और प्रशासन की टीमों ने गुरुवार को मृतक युवक के शव को कब्र से बाहर निकलवा कर दो डॉक्टरों की टीम से पीएम कराया है. पोस्टमार्टम के दौरान युवक के शव पर करंट या किसी भी चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं. जिसे देखकर परिजन जहरीला पदार्थ खिलाकर युवक की हत्या करने की आशंका जता रहे हैं.
इस बारे में बीरपुर थाना पुलिस का कहना है कि परिजनों की मांग पर शव को कब्र से बाहर निकलवा कर पीएम करवाया गया है. पीएम रिपोर्ट और जांच के दौरान जो भी तथ्य आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. अब देखना यह होगा कि रिपोर्ट में क्या कुछ निकलकर सामने आता है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक