आरिफ कुरैशी, श्योपुर। इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से हर कोई परेशान हैं। पिछले 2 दिनों से पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। अब इस गर्मी में लोग तरह तरह के वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के श्योपुर की भाजपा नेत्री कल्पना राठौर ने भी एक वीडियो बनाया। जिसमें वह घर की छत पर गैस आदि कोई उपकरण के बिना ही कड़ाई को तेज धूप में पूड़ी बनाते दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो बनाने वाली भाजपा नेत्री ने छत पर पहले कढ़ाई रखी और उसमे हल्का सा तेल डाला, फिर जब तेज धूप की वजह से तेल गर्म हो गया तो उन्होंने कड़ाई में पूड़ी सेंकना शुरू कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग अलग अलग अंदाज में गर्मी से हो रही परेशानी को बता रहे हैं।

‘बोया पेड़ बबूल का, आम कहां से होए’, नीम के पेड़ पर आम का फल, नजारा देख मंत्री भी हैरान, VIDEO शेयर कर कही ये बात…

भाजपा नेत्री कल्पना राठौर का कहना है कि भीषण गर्मी को देखकर उनके मन में आया कि क्यों न तेज धूप और टेंपरेचर में कड़ाई में पूड़ी बनाई जाए। इसके लिए उन्होंने तेज धूप में 3 घंटे के लिए कड़ाई रखी। जब कड़ाई गर्म हो गई तो उन्होंने उसमें तेल डाल दिया और फिर पूड़ियां और पोंगे बनाए।

आपको बता दें कोई पापड़ सेंक रहा है तो कोई पूडियां बना रहा है। हाल ही में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जवानों ने गर्मी की प्रचंडता दिखाने के लिए अनूठा प्रयोग किया था। जहां बीएसएफ के जवानों ने रेत पर पापड़ सेंके थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H