आरिफ कुरैशी, श्योपुर। Sheopur District Hospital: मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में एक माह पूर्व कथित शराब पार्टी करने का मामला सामने आया था। जिसे फर्जी बताने के बाद इसे वायरल करने वाले समाजसेवी मुकेश हिरनीखेड़ा पर एफआईआर दर्ज किया गया था। इसके विरोध में वह 3 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आज उनके अनशन का समर्थन करने कांग्रेस विधायक भी पहुंचे थे। वहीं वन मंत्री रामनिवास रावत समर्थन भी वहां मौजूद थे। इस दौरान कौन समाजसेवी के समर्थन में है, इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।
दरअसल हॉस्पिटल के मेटरनिटी वार्ड में शराब पार्टी के वीडियो वायरल मामले में अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर अनशन पर बैठे समाजसेवी मुकेश हिरनीखेड़ा के धरना को आज पांच दिन हो गये हैं। धरना स्थल पर समर्थन देने आए कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल और वन मंत्री रामनिवास रावत के समर्थक अपना-अपना समर्थन करने की बात को लेकर आपस में भिड़ गए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
राशन की दुकान…3 टुकड़ों में महिला की लाश, हर बोरी में एक टुकड़ा देख लोग रहे गए सन्न
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन शुरू
दरअसल जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में कथित शराब पार्टी के वीडियो वायरल करने के मामले में हुई एफआईआर के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर गठित जांच टीम को 15 दिनों में जांच पूरी करनी थी। लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई। जिसके विरोध में गुरुवार को समाजसेवी ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर गांधी पार्क में धरना देकर आमरण अनशन शुरू कर दिया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक