शब्बीर अहमद,भोपाल/श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक बार फिर से ओबान नाम का नर चीता भाग निकला है। बताया जा है कि यह चीता रविवार की सुबह शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील के गांव जौराई में खेतों में चहलकदमी करते हुए देखा गया है। चीता को अचानक खेतों में देखकर ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया। लोग चीते से डरकर खेतों से भागने लगे और एक ट्यूबवेल के पास बने पक्के मकान के पास पहुंचकर दीवार की आड़ में छुप गए। इधर वन अमला भी चीते की लोकेशन को ट्रेस करता हुआ कुछ ही देर में वहां पर पहुंच गया। फिलहाल उस पर नजर रखी जा रही है।
वन कर्मियों ने ग्रामीण और किसानों को चीते से किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं होने की समझाइश भी दी है। बता दें कि चीता ओबान इससे पहले भी दो बार कूनो पार्क से भाग चुका है। तब भी वह जंगल से निकलकर ग्रामीण इलाकों में घुसा था। उसके बाद विभाग की टीम कड़ी मशक्कत से ओबान को आरक्षित इलाके में लेकर आई थी। वहीं, अब एक बार फिर ओबान बाहर गया है।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि चीते की वजह से पूरे इलाके के ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। मौके पर मौजूद किसानों का कहना है कि चीता ओबान को सुबह 7:30 बजे उन्होंने खेतों पर देखा था। इसके बाद उन्होंने ट्यूबवेल के पास बने कमरे पर चढ़कर वन विभाग को फोन किया। अब वन विभाग उस पर नजर बनाए हुए हैं। मौके पर मौजूद वनकर्मी ने कहा कि चीते को लेकर हमारे अधिकारी बहुत गंभीर हैं। हम उसके गले में जो कलर आईडी है उसे ट्रेस करते हुए यहां पहुंचे हैं। चीते को वापस कूनो ले जाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक