आरिफ कुरैशी, श्योपुर। Sheopur News: जिला अस्पताल श्योपुर में लगातार बढ़ रही लापरवाही और अव्यवस्थाओं के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया। कुछ दिन पहले जनपद अध्यक्ष रीना रावत की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज में गंभीर लापरवाही बरती गई। इस दौरान उनके पति और भाई समेत अन्य पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से FIR दर्ज कर दी गई, जिससे मामला और गरमाता चला।

यह भी पढ़ें: बैतूल के मिशनरी स्कूल में हंगामा: स्टूडेंट्स को तिलक और कलावा बांधने पर पाबंदी पर भड़का हिंदूवादी संगठन, प्रदर्शन के बाद प्रिंसिपल ने मांगी माफी 

इस घटना के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने वीर सावरकर स्टेडियम से पैदल मार्च करते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। मार्च में मुरैना के पूर्व विधायक एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नीटू सिकरवार, श्योपुर विधायक बाबू जंडेल और अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Tikamgarh News: ABVP ने SP कार्यालय परिसर में किया प्रदर्शन, पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर किया लाठीचार्ज

आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगें:

जनपद अध्यक्ष के परिजनों पर दर्ज झूठी FIR वापस ली जाए।

सिविल सर्जन और लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

अस्पताल में सेवाओं और प्रबंधन को बेहतर किया जाए।

डॉक्टरों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था सुधारी जाए।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जिला अस्पताल की लापरवाही से मरीजों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। फिर भी जिम्मेदार अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H