ग्लैमर की दुनिया में शर्लिन चोपड़ा, urfi Javed और Rakhi Sawant ऐसी बालाएं हैं, जो अपनी पब्लिक सिटी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती हैं. हाल ही में शर्लिन चोपड़ा का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोगों के पसीने छूट रहे हैं. भारी बारिश में शर्लिन ने अपना ग्लैमरस अवतार दिखाया है, साथ में पैंपराजी के साथ कुछ ऐसी मस्ती भी कर दी है, जिसे देखकर पैंपराजी खुद शर्म से पानी पानी हो गए. एक्ट्रेस ने बारिश में भीगते हुए जमकर डांस किया है.

सोशल मीडिया में शर्लिन चोपड़ा का आए दिन वीडियो और फोटो आते रहते हैं. यह बेहद हॉट और ग्लैमरस रहते ही हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है उसने तो सारी सीमा ही लांघ दी है. वीडियो में देख सकते हैं कि शर्लिन ने Red कलर की बेहद हॉट साड़ी पहनी है, जिसमें उन्होंने जबरदस्त मेकअप भी किया हुआ है. बात यही नहीं रुकती है. बारिश में वह अचानक से डांस भी करने लगते हैं. इसी दौरान पैंपराजी उन्हें कमरे में होने कैद करते हैं. शर्लिन एक पैंपराजी के पास जा पहुंचती हैं और उन्हें जबरदस्ती खुद के साथ डांस करने को फोर्स करती हैं. Read More – भूलकर भी पर्स में न रखें ये चीजें, वरना हमेशा बनी रहेगी आर्थिक तंगी …

शर्लिन का यह Look देखकर लोग शौक हो जाते हैं. अगर पेपराजी की बात करें तो वह भी शर्म से पानी पानी हो जाता है. ऐसा देखने पर समझ आ रहा है कि वह बिल्कुल भी कंफर्टेबल फील नहीं कर रहा है और शर्लिन के साथ डांस करने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है, लेकिन शर्लिन लगातार उन्हें डांस करने को फोर्स करती रहती हैं. आखिर शर्लिन सब कुछ भूल कर खुद नाचने लगते हैं लेकिन पेपराजी अपनी जगह से हिलता हुआ नहीं नजर आता है और आखिर उन्हें छोड़कर वापस चला जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कमेंट्स की झड़ी लगा दिए हैं. Read More – Priyanka Chahar Choudhary ने देसी लुक के बाद लगाया ट्रेडिशनल का तड़का, वीडियो देख फैंस के छूटे पसीने …

लोगों की कहा शर्म करो

शर्लिन कैसे वीडियो के सामने आने के बाद लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं इस कमेंट में बड़े मजाक करने वाले कमेंट्स करने वालों की संख्या अधिक दिख रही है. लोग पैंपर जी की हालत को समझते हुए शर्लिन को ऐसा नहीं करने किसी भी दे रहे हैं. उनके ड्रेस अप को लेकर भी लोगों ने कमेंट्स किया है उसने उन्हें यहां तक कह दिया, बेशर्म औरत, ये कौन पागल लड़की है, क्यों उस लड़के की लाइफ बरबाद कर रही है पागल औरत.