एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah) को रिलीज हुए आज चार साल पूरे हो गए हैं. ये फिल्म शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित थी. फिल्म को चार साल पूरे होने पर इस कपल ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शहीद विक्रम बत्रा के प्रति सम्मान जताया है.

‘शेरशाह’ को चार साल पूरे

बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर दो पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म के चार साल पूरे होने पर संदेश लिखा है. एक्टर ने पहली स्टोरी में धर्मा प्रोडक्शन द्वारा शेयर किए ‘शेरशाह’ (Shershaah) फिल्म का क्लिप लगाया है. दूसरी स्टोरी में शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘गर्व से अभिभूत, प्यार भरी यादें 4 साल बाद भी उतनी ही मजबूत हैं. कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाना मेरे लिए हमेशा सबसे सम्मान की बात रहेगी.’

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

धर्मा प्रोडक्शन ने फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah) का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘एक बहादुर सिपाही की सच्ची कहानी, जिसने देश के लिए लड़ाई लड़ी और पीढ़ियों तक अपनी छाप छोड़ी. ‘शेरशाह’ के हिट गानें और शानदार डायलॉग्स को चार साल पूरे हो गए.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah) 12 अगस्त 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन ने किया था. इसे धर्मा प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित किया गया था.