मुंबई। बीसीसीआई ने जुलाई के महीने में भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे की घोषणा कर दी है. तीन टी20 और तीन वनडे मैचों वाली इस श्रृंखला में भारतीय ए टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे, तो वहीं कोचिंग नेशनल क्रिकेट एकाडमी (एनसीए) के प्रमुख राहुुल द्रविड करेंगे.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने चंद रोज पहले भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे की घोषणा कर तमाम क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया था. लेकिन अब स्थिति स्पष्ट होती जा रही है. श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली भारत की दूसरे नंबर की टीम होगी, जिसमें इंग्लैंड के दौरे में अपनी जगह नहीं बना पाए लोगों को स्थान दिया जाएगा. टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे, वहीं टीम के कोच एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड होंगे. कोचिंग में राहुल द्रविड का साथ एनसीए के उनके सहयोगी साथ देंगे.

तीनों वन डे मैच और तीनों टी20 मैच कोलंबो स्थित प्रेमदासा स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेले जाएंगे. श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के प्रशासनिक समिति के प्रमख प्रोफेसर अर्जुन डी सिल्वा ने बताया कि पूरी श्रृंखला को एक ही मैदान में करना चाह रहे हैं. इसके लिए प्रेमदासा स्टेडियम को चुना गया है. हालांकि, उस वक्त की स्थिति को भी ध्यान में रखा जाएगा. उन्होंने कहा को कोरोना प्रोटोकाल के तहत तीन दिन खिलाड़ियों को सख्त क्वारेंटाइन में रहना होगा, इसके बाद अगले चार दिन अभ्यास कर सकते हैं.

भारतीय ए टीम की श्रीलंका दौरे की शुरुआत 5 जुलाई से होगी. कोरोना काल में होने वाली श्रृंखला में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए तैयार बायो बबल में रहेंगे. मैचों की शुरुआत 13 जुलाई से होगी, जब पहला वनडे खेला जाएगा. दूसरा वनडे 16 और तीसरी वनडे 19 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद टी20 मैचों की बारी आएगी. पहला टी20 22 जुलाई को, दूसरा 24 और तीसरा टी20 27 जुलाई को खेला जाएगा.

इसे भी पढ़ें : थाईलैंड कॉलगर्ल मामला : 50 से अधिक BJP नेता कराते थे मसाज!

इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह

भारतीय ए टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे, वहीं उनके साथ टीम में पृथ्वी शा, देवदत्त पड्डिकल, रितुराज गायकवाड, सूर्य कुमार यादव, नीतीश यादव, इशान किशन (विकेट कीपर), संजू सैम्सन, शेल्डन जैक्सन, हार्दिक पंड्या, जलज सक्सेना, कुर्णाल पंडया, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव, चेतन सकारिया, आवेश खान, दीपक चाहर, राहुल चाहर, यजुवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि हार्दिक पंड्या और वरुण चक्रवर्ती को सलेक्शन कमेटी के सामने फिटनेस से गुजरना होगा, अगर फेल हुए तो हर्षल पटेल और राहुल तेवतिया को शामिल किया जाएगा.

Read More : Salman Khan’s Radhe Revenue Collection to Go for Covid Relief Work