Shikhar Dhawan: टीम इंडिया स्टार ओपनर शिखर धवन और इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट खेलते नहीं दिखेंगे. उन्होंने 24 अगस्त को अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. धवन ने एक वीडियो पोस्ट करके अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की खबर फैंस के साथ शेयर की. धवन ने भारत के लिए 2010 में डेब्यू किया था और आखिरी मुकाबला 2022 में खेला. वो पिछले 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे और अब आखिरकार उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया. Read More :KL Rahul ने सचमुच ले लिया संन्यास? जानिए क्या है वायरल पोस्ट की सच्चाई
प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद
शिखर धवन ने एक वीडियो जारी कर संन्यास का ऐलान किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा ‘मैं अपने क्रिकेट के सफर के इस अध्याय को समाप्त कर रहा हूं, मैं अपने साथ अनगिनत यादें और कृतज्ञता लेकर जा रहा हूं, प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! जय हिंद. Read More : Shakib Al Hasan : PAK जाते ही बुरे फंसे शाकिब अल हसन, हत्या के आरोप में FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला …
डेब्यू में ही छा गए थे शिखर धवन
शिखर धवन अपने टेस्ट डेब्यू में ही छा गए थे. उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में पर्दापण किया था. पहली ही पारी में कंगारू गेंदबाजों के होश उड़ा दिए थे. धवन ने 187 रन की पारी खेली थी. जिसमें 33 चौके और 2 छक्के थे. वो दोहरा शतक जमाने से चूक गए थे.
शिखर धवन का करियर कैसा रहा?
टेस्ट करियर कैसा रहा?
शिखर धवन का टेस्ट करियर बढ़िया रहा है. उन्होंने 34 मैचों की 58 पारियों में 40.61 की औसत से 2315 रन किए. इस फॉर्मेट में उनके नाम 7 शतक और 5 फिफ्टी हैं.
वनडे करियर कैसा रहा?
टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर ने 167 वनडे मैचों में 44.11 की औसत से 6793 रन किए हैं. उनके बल्ले से 17 शतक और 39 फिफ्टी निकली हैं. वो रोहित शर्मा के साथ लंबे समय तक भारत के ओपनर रहे.
टी20- शिखर धवन ने अपने करियर में पर्याप्त टी20 मैच भी खेले. उन्होंने 68 मुकाबलों में 27.92 की औसत से 1759 रन बनाए. जिसमें 11 फिफ्टी शामिल रहीं. इस फॉर्मेट में उनका एक भी शतक नहीं है.
देखिए Shikhar Dhawan का वीडियो
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें