स्पोर्ट्स डेस्क- देश इन दिनों कोरोना महामारी से जूझ रहा है. देश के कोने-कोने में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. ऐसे में कोरोना वैक्सीन को इस महामारी के खिलाफ जंग में बड़ा हथियार माना जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोगों से अपील की जा रही है कि लोग कोरोना की वैक्सीन बढ़ चढ़कर लगवाएं, जिससे कोरोना के खिलाफ इस जंग को जीती जा सके. इस बीच शिखर धवन ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है.
शिखर धवन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
अभी हाल ही में आईपीएल के बायो बबल में भी कोरोना की एंट्री हो गई, जिससे आईपीएल के कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था. जैसे ही आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स टीम के धाकड़ खिलाड़ी शिखर धवन ने पहली फुर्सत से कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज लगवाई.
इसके बाद बकायदे अपने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम में फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी भी दी है. फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि वैक्सीन लगवा ली, अपने फ्रंटलाइन वॉरियर्स को उनके बलिदान और समर्पण के लिए धन्यवाद नहीं दे सकते. कृपया संकोच ना करें और जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं, ये हम सभी को वायरस को हराने में मदद करेगी.
गौरतलब है कि आईपीएल सीजन-14 में भी शिखर धवन का बल्ला जमकर रन उगल रहा था और शिखर धवन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. अच्छे लय में नजर आ रहे थे. शिखर धवन ने आईपीएल सीजन-14 में 8 मैच खेले, जिसमें 380 रन बनाए. ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे थे. शिखर धवन दिल्ली कैपिटल्स की टीम में अपनी बल्लेबाजी से अहम भूमिका अदा कर रहे थे.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक