स्पोर्ट्स डेस्क- भारत में इन दिनों रणजी क्रिकेट का रोमांच चल रहा है, जहां कई टीमों से भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेट स्टार खेल रहे हैं जो इस क्रिकेट को और भी दिलचस्प बना रहा है, आज दिल्ली और हैदराबाद के बीच मुकाबला खत्म हुआ जहां दिल्ली की टीम ने शानदार अंदाज में बड़ी ही आसानी से हैदराबाद की टीम को हरा दिया, तो इस जीत में शिखर धवन और ईशांत शर्मा का बड़ा रोल रहा, क्योंकि बल्लेबाजी में जहां ईशांत शर्मा ने पहली ही पारी में शानदार शतक ठोक दिया तो वहीं ईशांत शर्मा ने मैच के दोनों ही पारियों में 4-4 विकेट लेकर दिल्ली की टीम को हैदराबाद खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने में अहम रोल अदा किया.
दिल्ली की जीत में शिखर-ईशांत चमके
दिल्ली में खेले गए मुकाबले में टॉस का बॉस हैदराबाद की टीम बनी और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम 284 रन पर ढेर हो गई तो इस स्कोर में अकेल शिखर धवन के 140 रन थे जिसमें 19 चौका और 2 सिक्सर शामिल रहा। पहली पारी में दिल्ली के 284 रन के जवाब में हैदराबाद की पहली पारी महज 69 रन पर ही ढेर हो गई तो इसमें ईशांत शर्मा की धारदार गेंदबाजी का अहम रोल रहा, ईशांत शर्मा ने मैच की पहली पारी में ही 4 विकेट अपने नाम किए। हलांकि मैच की इस पारी में दिल्ली की टीम से खेल रहे सिमरजीत सिंह ने भी 4 विकेट हासिल किए.
हैदराबाद की टीम को दिल्ली की टीम ने फॉलोऑऩ खिलाया और मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम 298 रन पर ढेर हुई तो इस पारी में भी ईशांत शर्मा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले, और पूरे मैच जहां 8 विकेट हासिल करने का कारनामा किया तो वहीं दोनों पारी में विकेट का चौका लगाया.
मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. और दिल्ली की टीम 7 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही.