Shikhar dhawan retirement: 24 अगस्त को टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. वो 13 साल तक टीम इंडिया के लिए खेले. पिछले 2 साल से धवन को इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका नहीं मिल रहा था. सिलेक्टर्स उन्हें लगातार दरकिनार कर रहे थे, लिहाजा गब्बर ने संन्यास ले लिया. उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं.
धवन के बाद टीम इंडिया के 6 गेंदबाज भी संन्यास ले सकते हैं. इनमें कई दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल हैं, जो सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन इन्होंने अभी तक संन्यास नहीं लिया. इस लिस्ट में इशांत शर्मा, अमित मिश्रा, पीयूष चावला, उमेश यादव और मोहित शर्मा जैसे गेंदबाजों का नाम शामिल है. इनके लिए अब टीम इंडिया में वापसी के रास्ते लगभग बंद हो चुके हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं ये 6 भारतीय गेंदबाज
इशांत शर्मा
Ishant Sharma एक वक्त टीम इंडिया की जान थे. लेकिन अब उनका करियर खत्म सा हो गया है. इस तेज गेंदबाज ने 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में 311, वनडे में 115 और टी20 में 8 विकेट हैं. इशांत ने आखिर मैच नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट खेला था, जिसके बाद से ही 35 साल के इस गेंदबाज को मौका नहीं मिला. अब युवा बॉलर्स को मौके मिल रहे हैं.
अमित मिश्रा
इस दिग्गज लेगब्रेक स्पिनर का जलवा रहा है. भारत के लिए कई मैच जिताने वाले अमित लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन उन्होंने अब तक संन्यास का ऐलान नहीं किया. आखिरी बार वो 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में उतरे थे. उनकी उम्र अब 41 साल हो चुकी है. अमित ने टीम इंडिया के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 मैच खेले ,जिनमें कुल 156 विकेट निकाले हैं. आईपीएल 2024 में वो लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेले थे.
पीयूष चावला
स्टार लेग स्पिनर पीयूष चावला अपने समय के स्टार गेंदबाज रहे. अब उनकी उम्र 35 साल साल से ज्यादा हो चुकी है. वो 2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे थे. आखिरी बार उन्होंने दिसंबर 2012 में भारत के लिए खेला था. यह गेंदबाज टीम इंडिया के लिए तीन टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेल चुका है, जिनमें उनके नाम 7 टेस्ट, 32 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशल विकेट हैं. आईपीएल 2024 में वो मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे.
भुवनेश्वर कुमार
स्विंग के किंग कहलाने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिछले 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. नवंबर 2022 में उन्होंने आखिरी बार खेला था. साल 2013 में डेब्यू करने वाले इस गेंदबाज को चोटों ने काफी परेशान किया है. 34 साल के भुवी ने 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 खेल चुके हैं, तीनों फॉर्मेट में उन्होंने 294 शिकार किए थे. अब उनकी वापसी मुश्किल लग रही है.
उमेश यादव
दाएं हाथ के बॉलर उमेश यादव ने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी का दिल जीता था. उन्होंने अपना पिछला मुकाबला 2023 में जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. 36 साल के हो चुके उमेश ने टीम इंडिया के लिए 57 टेस्ट, 75 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों में उमेश ने 30.95 की औसत से 170, वनडे में 106 और टी20 में 12 विकेट लिए हैं.
मोहित शर्मा
मोहित शर्मा का करियर ज्यादा नहीं चला. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 26 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. वनडे में उनके नाम 31 जबकि टी20 में 6 विकेट दर्ज हैं. अब उनकी उम्र 35 साल हो चुकी है. मोहित ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2015 में खेला था. आईपीएल में वो गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए खेलते हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें