स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच शनिवार से खेला जाएगा, जिस पर सबकी नजर रहेगी, लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बड़ी बात कही है, धवन ने कहा है कि शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ जैसे टैलेंटेड युवा खिलाड़ी टीम में आने से टीम के अंदर कंपटीशन और बढ़ गया है, अब टीम में बने रहने के लिए आपको हर वक्त बेहतर खेल दिखाना होगा, पृथ्वी शॉ ने जिस तरह से टीम इंडिया से खेलते हुए शतक जमाया और फिर 70 रन की पारी खेली, जिस तरह से टीम में युवा खिलाड़ी आ रहे हैं और मौका मिलते ही बेहतर खेल दिखा रहे हैं वो दिखाता है कि टीम का बेंच स्ट्रेंथ कितना मजबूत है। टीम में बने रहने के लिए अब हर खिलाड़ी को बेस्ट प्रदर्शन करना ही होगा।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच में शिखर धवन ने शानदार पारी खेली थी, धवन ने 103 गेंद में नाबाद 75 रन की पारी खेली थी। और अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 5 हजार रन भी पूरे किए थे।
सलामी बल्लेबाज धवन ने आगे कहा कि न्यूजीलैंड में उन्होंने अपनी तकनीक में कोई परिवर्तन नहीं किए हैं और अगर करेंगे भी तो किसी को बताएंगे नहीं धवन कहते हैं कि अब वो एक्सपीरियंस्ड खिलाड़ी हैं और वो पहले भी न्यूजीलैंड के दौरे पर आ चुके हैं। जब आपके पास अनुभव होता है तो आपको अपना दिमाग शांत रखना होता है।