रायपुर। संविलियन,वेतनमान सहित अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के 1 लाख 80 हजार शिक्षाकर्मी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन बड़ा आंदोलन करने जा रहें हैं..कुछ शिक्षाकर्मी संगठन जहां जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शित करेंगे, वहीं नवीन शिक्षाकर्मी संघ दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना देकर केन्द्र सरकार के समक्ष अपनी आवाज बुलंद करेगा..

संविलियन जैसी मूल मांगों को लेकर नवीन शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व में आज  हजारों शिक्षाकर्मी अलग-अलग ट्रेन से दिल्ली की ओर रवाना हो रहे हैं और वहां शिक्षक दिवस के दिन जंतर मंतर पर धरना देंगे,ताकि राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी यह एहसास हो सके कि आखिर पिछले 22 सालों से शिक्षाकर्मी चाहते क्या है..

इससे पहले भी शिक्षाकर्मी छत्तीसगढ़ में लंबे-लंबे हड़ताल कर चुके हैं ,लेकिन राज्य सरकार ने कभी उनकी मांगों को वैसे तवज्जो नहीं दी जैसा वह चाहते थे..यही कारण है कि आज 22 साल के बाद भी संविलियन जैसे उनकी प्रमुख मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार ही नहीं किया गया, इसलिए अब शिक्षाकर्मी संघ ने प्रदेश के साथ-साथ केंद्र को भी अपनी मांग से अवगत कराने का फैसला किया है ..एक तरफ जहां प्रदेश में शिक्षक दिवस के दिन शिक्षाकर्मी शिक्षक सम्मान का विरोध करेंगे वहीं दूसरी तरफ हजारों की संख्या में शिक्षाकर्मी जंतर-मंतर पर भी प्रदर्शन करेंगे…