कवर्धा। शिक्षाकर्मियों का आंदोलन लगातार जारी है, आंदोलन के साथ ही शिक्षाकर्मियों के मौतों का सिलसिला भी चल पड़ा है. एक के बाद एक करते हुए अब तक 5 शिक्षाकर्मियों की मौत हो गई है. सुबह बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के बरबसपुर में पदस्थ शिक्षाकर्मी मनीष वाधवान की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद कवर्धा जिले के नवागांव हटहा के पास एक और शिक्षाकर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई है. घटना बुधवार की शाम करीब 7 बजे की है.

मृतक शिक्षाकर्मी देवेंद्र टाइगर ब्लाक मुख्यालय पंडरिया में चल रहे शिक्षाकर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होकर बाइक से वापस घर कुंडा जा रहे थे. तभी शाम 7 बजे नवागांव के पास एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार शिक्षाकर्मी देवेंद्र टंडन को जबरदस्त ठोकर मार दी. इससे शिक्षाकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई.

मृत शिक्षाकर्मी मिडिल स्कूल कुंडा में शिक्षक पंचायत के पद पर पदस्थ था. इस घटना को लेकर शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रदेश उपसंचालक गजराज सिंह राजपूत ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है. देवेंद्र की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. छग के समस्त शिक्षाकर्मी उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. हम उनके साथ हैं.

यह भी पढ़ें 

शिक्षाकर्मी आंदोलन, आश्वासन, बर्खास्तगी, मौत और आंसू