रायपुर। समान वेतन, समय पर वेतन जैसी मांगों को लेकर शिक्षाकर्मियों ने 15 दिन हड़ताल किया. हड़ताल समाप्त हो गई. सरकार ने उनकी वाजिब मांगों को मानने के लिए तुरंत ही सहमति दे दी थी लेकिन उन्हें अभी भी समय पर वेतन तक नहीं मिल रहा है.
शिक्षाकर्मी संघ के विकास सिंह राजपूत का कहना है कि मुख्यमंत्री के पांच तारीख तक शिक्षाकर्मियों को वेतन भुगतान किया जाए के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा अमल नही किया जा रहा है. दिसम्बर माह समाप्त होने पर है लेकिन प्रदेश के हजारों शिक्षाकर्मियों को वेतन का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है. शिक्षा विभाग,आरएमएस, एसएसए मद में कार्यरत शिक्षाकर्मियों की आंखें वेतन के इंतजार में ही बीत रहा है.
शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रदेश संचालक विकास सिंह राजपूत ने कहा है कि प्रति महीना समय पर वेतन नही मिलने के कारण अल्पवेतन में कार्य करने वाले प्रदेश के लाखों शिक्षाकर्मियों को अपने परिवार के भरण-पोषण करने में भारी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
एक तरफ बायोमीट्रिक योजना के अंतर्गत करोड़ो रूपये का टेबलेट शासन द्वारा खरीद लिया गया वहीं शिक्षाकर्मियों के लिए आबंटन का अभाव बताकर वेतन भुगतान नही कर कहीं न कहीं ईमानदारी से कार्य करने वाले लाखों शिक्षाकर्मियों को परेशान किया जा रहा है. शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के संचालक विकास सिंह राजपूत ने जल्दी ही शिक्षा विभाग,आरएमएस व एसएसए में कार्यरत शिक्षाकर्मियों के लिए वेतन भुगतान हेतु पर्याप्त आबंटन जारी करने के साथ ही साथ हर महीने मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुरूप पांच तारीख तक वेतन भुगतान व्यवस्था करने की मांग की है .