रायपुर.शिक्षक मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने राज्य शासन के आला अधिकारियों से मुलाकात कर शिक्षाकर्मियों के हितों से जुड़े एक महत्वपूर्ण विषय पर मांग रखी.संजय शर्मा ने पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के एसीएस आर.पी.मंडल को पत्र लिखकर और पंचायत विभाग के संचालक तारण प्रकाश सिन्हा से मुलाकात कर यह मांग रखी कि हाईकोर्ट के निर्णय अनुसार प्रदेश के उन सभी शिक्षाकर्मियों को, जिन्होनें बिना अनुमति लिये निम्न पद से उच्च पद में गयें हैं,उनके लिये शासन द्वारा लाभ देने जल्द आदेश जारी किया जाये.
संजय शर्मा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि हाईकोर्ट ने फैसला दिया है कि राज्य शासन बिना अनुमति लिये निम्न से उच्च पद में चयनित हुए शिक्षकों को भी पद के अनुसार लाभ प्रदान करे.संजय शर्मा ने बताया कि पंचायत विभाग के संचालक तारण सिन्हा ने इस मांग पर अपनी सहमति जताई है और आश्वासन दिया है कि राज्य शासन इस संबंध में जल्द आदेश जारी करेगा.