रायपुर. शिक्षाकर्मियों के साथ सरकार की वार्ता फिर असफल हो गई है. मंत्रालय में एसीएस आरपी मंडल के साथ बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक के बेनतीजा निकलने के साथ ही 2 दिंसबर से रायपुर में प्रदेश स्तरीय आंदोलन का रास्ता साफ हो गया है. हालांकि बैठक के बाद इसकी घोषणा नहीं की है. लेकिन ये आंदोलन पहले से प्रस्तावित है. इसे लेकर शिक्षाकर्मियों की बैठक शुरु हो गई है. जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

सरकार के कड़े रुख के बाद इस बैठक को बुलाया गया तो ऐसा लगा कि शायद इस बैठक में कोई नतीजा निकले. लेकिन संगठन के पदाधिकारी केदार जैन और विकास राजपूत ने बताया कि सरकार के पास कोई नया प्रस्ताव नहीं था.

जानकारी के मुताबिक सरकार का कहना था कि सरकार की ओर से जो प्रस्ताव दिया गया उसके मुताबिक मुख्य सचिव विवेक ढांढ की अगुवाई में एक कमेटी बनाई जाए जो तीन महीने में रिपोर्ट देगी. लेकिन वे इसके लिए तैयार नहीं हुए. उनकी दलील है कि ये बात पिछली बैठक में भी आ चुकी है.सरकार की ओर से कहा गया कि मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव शिक्षाकर्मियों के मसले को लेकर गंभीर है. लेकिन इसके अलावा उनके पास बताने के लिए कुछ नया नहीं था.

शिक्षाकर्मियों का कहना है कि जब उन्होंने कहा कि संविलयन का मसला जटिल है लिहाज़ा उस पर कमेटी बना दी जाए जबकि बाकी मुद्दों पर कम से कम सरकार ठोस आश्वासन दे. लेकिन सरकार की ओर से उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला. यहीं बात खत्म हो गई.