रायपुर. शिक्षाकर्मियों को कांग्रेस का समर्थन मिला हुआ है. ईदगाह भाटा मैदान पर कांग्रेस प्रदेश अध्य़क्ष भूपेश बघेल और मोहम्मद अकबर समेत कांग्रेस के कई नेता पहुंचे और उन्होंने शिक्षाकर्मियों की मांगो को अपनी पार्टी का पूरज़ोर समर्थन दिया. कांग्रेस पार्टी ने 5 दिसंबर को शिक्षाकर्मियों की मांगो के समर्थन में छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है.
भूपेश बघेल ने कहा है शिक्षाकर्मियों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है. ये बेदह निंदनीय है. वहीं मोहम्मद अकबर ने कहा कि आंदोलन को उनका पूरा समर्थन है. जिस तरीके से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जो बातें कहीं है, उस पर सभी कांग्रेसी साथ हैं.
इस दौरान दोनों नेता यहां शिक्षाकर्मियों के साथ धरने पर भी बैठे. गौरतलब है कि हज़ारों की संख्या में शिक्षाकर्मी ईदगाह भाटा मैदान में जमा हुए थे.
देखिए भूपेश और अकबर बैठ गए धरने पर
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=_0jDr-JbI3o[/embedyt]
देखिए क्या बोला भूपेश और अकबर ने
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=GzfcfaMzifM[/embedyt]