रवि शुक्ला,मुंगेली- मुंगेली जिले के शिक्षाकर्मियों ने आज प्राथमिक पूर्णता परीक्षा के मूल्यांकन कार्य में काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के आह्वान पर किये गये विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में शिक्षाकर्मी शामिल हुए. शिक्षाकर्मी संघ के प्रांतीय उपसंचालक संजय उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षक पंचायत संवर्ग के संविलियन एवं अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए समिति का गठन किया गया था,लेकिन समयसीमा समाप्त हो जाने के बाद भी यह समिति आज पर्यंत अपनी रिपोर्ट नहीं तैयार कर सकी है,जिससे शिक्षक पंचायत संवर्ग के बीच आक्रोश एवं असंतोष व्याप्त है.
शासन पर उपेक्षापूर्ण रवैया अख्तियार करने का आरोप लगाते हुए शिक्षाकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा मुंगेली के नेतृत्व में मूल्यांकन केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहागांव में काली पट्टी लगाकर किया.उसके बाद काली पट्टी लगाकर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार नहीं करते हुए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया.
संघ के प्रांतीय उप संचालक संजय उपाध्याय ने कहा कि सीएस की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट सकारात्मक नहीं होने पर आगे आंदोलन का विस्तार किया जा सकता है.संघ के जिला संचालक बलराज सिंह, दीपक वेंताल,शिवकुमार चंद्राकर, नेमीचंद भास्कर, जिलाराम यादव, रमेश दास अनंत, नवाब अली, ब्रजेश्वर मिश्रा,विजय यादव,अश्विनी कुलमित्र, पी एल दिवाकर,सुशील जांगड़े, महेश शर्मा,परमानन्द शर्मा, रेणु क्लाडियस,कृष्णकमार यादव,अखिलेश शर्मा,संतोष साहू,झाड़ूराम साहू,बिजेंद्र कश्यप,सुजीता पाटले,सपना ठाकुर, नोहर साहू सहित कई शिक्षा कर्मी इस मौके पर उपस्थित रहे.