रायपुर। प्रदेशभर के शिक्षाकर्मियों ने आज रायपुर में हुंकार भरकर अपनी ताकत का एहसास कराया.करीब 8 हज़ार की संख्या में रायपुर में शिक्षाकर्मियों ने जुटकर रैली निकाली.
शिक्षाकर्मी इस बात से नाराज़ हैं कि उनकी बात नहीं सुनी जा रही है. शिक्षकों ने धरना स्थल पर ही महापंचायत का भी आयोजन किया. संविलियन,शासकीयकरण,सातवें वेतनमान सहित अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश भर के शिक्षाकर्मियों ने प्रदर्शन किया. शिक्षाकर्मी संघ के अध्यक्ष संजय शर्मा ने सरकार पर शिक्षाकर्मियों के साथ शोषण और उपेक्षापूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश के 1 लाख 80 हजार शिक्षाकर्मियों के परिवार के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
संजय शर्मा ने कहा है कि शिक्षा के पवित्र पेशे के बाद भी शिक्षकों को शिक्षक का सम्मान और वेतन-भत्ते नहीं दिये जा रहें हैं. 23 वर्ष की सेवा के बाद भी उन्हें संविलियन और शासकीयकरण का लाभ नहीं दिया गया है.विभागीय मंत्री और अधिकारी केवल आश्वासन का झुनझुना थमाते हैं और बाद में मुकर जातें हैं. इससे प्रदेश भर के शिक्षाकर्मियों में सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश है.