रायपुर. शिक्षाकर्मियों के संविलयन को लेकर शिक्षामंत्री केदार कश्यप ने बड़ा संकेत दिया है. केदार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी अभी लोकसुराज में व्यस्त हैं. लोकसुराज के बाद संविलयन को लेकर चर्चा होगी. शिक्षामंत्री के बयान का शिक्षाकर्मियों ने स्वागत किया है. शिक्षाकर्मी मोर्चा के वीरेंद्र दुबे ने कहा कि शिक्षामंत्री के बयान का स्वागत है. लेकिन जब किसी को ऐतराज नहीं तो देरी क्यों.
जगदलपुर में बीजेपी कार्यालय द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों का शिक्षा विभाग में संविलियन की मांग पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए केदार कश्यप ने ये बात कही. उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी शिक्षाकर्मियों की मांगों पर विचार कर रही है. कमेटी का कार्यकाल एक महीने बढ़ा दिया गया है. कमेटी की रिपोर्ट अप्रैल मध्य तक आने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में संविलियन की घोषणा वहां के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है. अभी तक वहां संविलियन का आदेश जारी नहीं हुआ है. छत्तीसगढ़ शासन की नज़र मध्यप्रदेश के द्वारा की जाने वाली कार्रवाई पर है. मध्यप्रदेश सरकार से संविलियन का प्रारुप मंगाया गया है. प्रारुप का अध्ययन किया जाएगा.
गौरतलब है कि लल्लूराम डॉट कॉम ने पहले ही ये ख़बर ब्रेक कर दी थी कि संविलियन पर शिक्षाकर्मी नेताओं के साथ बैठक में मुख्य सचिव ने मध्यप्रदेश में संविलियन की प्रक्रिया की जानकारी मंगाने और उसके अध्ययन करने का आश्वासन दिया था.