बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर मुंबई के एक बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने 60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. बिजनेसमैन कोठारी का कहना है कि बिजनेस करने के लिए दिए गए 60 करोड़ रुपयों को कपल ने निजी खर्चों में उड़ा दिया है.

बिजनेस डील के लिए दिए गए थे पैसे
बता दें कि अपनी शिकायत में दीपक कोठारी ने पुलिस अधिकारी को बताया है कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) की कंपनी Best Deal TV Pvt. Ltd के साथ उन्होंने एक बिजनेस डील किया था. बिजनेस बढ़ाने के नाम पर 2015 से 2023 के बीच उन्हें 60 करोड़ की राशि दी गई थी. लेकिन बिजनेस को आगे बढ़ाने की बजाय कपल ने पैसों को अपने निजी खर्चों में उड़ा दिया है.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
EOW कर रही मामले की जांच
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, अब इस मामले को EOW को सौंप दिया गया है और इस मामले पर कड़ी जांच की जा रही है. वहीं कोठारी ने बताया कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) से उन्हें एजेंट राजेश आर्य ने मिलवाया था. उस समय पर कथित तौर पर शिल्पा और राज कुंद्रा के पास कंपनी के 87.6% शेयर थे. जिसके बाद बिजनेस डील की बात शुरू हुई थी. इस डील के से कई बार पैसों का लेन-देन हुआ, लेकिन बाद में पता लगा कि उन पैसों को बिजनेस में नहीं बल्की पर्सनल खर्चों में उड़ाया जा रहा है.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
2016 में शिल्पा शेट्टी ने दिया था डायरेक्टर पद से इस्तीफा
बता दें कि शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उन्होंने अप्रैल 2015 में एक शेयर सब्सक्रिप्शन समझौते के तहत 31.9 करोड़ रुपये और सितंबर 2015 में एक पूरक समझौते के तहत 28.53 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. हालांकि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने साल 2016 में अपनी कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था. उस समय खबरें सामने आई थीं कि उनकी कंपनी पर 1.28 करोड़ का इंनसॉल्वेंसी केस चल रहा था. वहीं, अब कपल के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक