एक्टर राज कुंद्रा (Raj Kundra) की पहली पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ (Mehar) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अपने पति की पहली पंजाबी फिल्म की रिलीज को लेकर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने एक खास वीडियो शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने पूरी ‘मेहर’ की टीम को शुभकामनाएं भी दिया है.

शिल्पा ने किया पोस्ट
बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने इंस्टाग्राम पर थिएटर से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो राज कुंद्रा (Raj Kundra) से ऑटोग्राफ लेती नजर आ रही हैं. उनके साथ और भी कई लोग नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरे सदाबहार हीरो (राज कुंद्रा) का पहला ऑटोग्राफ. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं. मुझे आप पर और मेहर में आपके ईमानदार अभिनय पर बहुत गर्व है. यह फिल्म आपको अपार सफलता दिलाए. एक नई शुरुआत की दहलीज पर, आपको और मेहर की पूरी टीम को आज रिलीज के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं. रब मेहर करे.’
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
शेयर किया गए इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) कहती हैं, ‘पहला ऑटोग्राफ. अभी तक सिर्फ चेक पर लेती थी मैं.” बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने साल 2009 में शादी किया था. इस कपल के दो बच्चे हैं. 21 मई 2012 को उनके बेटे का जन्म हुआ और 15 फरवरी 2020 को सरोगेसी के जरिए उनकी एक बेटी हुई थी.
Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
शिल्पा शेट्टी का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को आखिरी बार सोनल जोशी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सुखी’ में देखा गया था. अब वो कन्नड़ एक्शन ड्रामा फिल्म ‘केडी: द डेविल’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में ध्रुव सरजा, संजय दत्त, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, रेशमा नानैया और नोरा फतेही भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक