एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वो इन दिनों सोलो ट्रिप पर विदेश गई हुईं हैं. अपने वेकेशन से एक्ट्रेस ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वेकेशन में जाने के बाद उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को उनकी याद सता रही है.

वायरल हुआ शिल्पा शेट्टी का वीडियो
बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को साइक्लिंग करते पहाड़ों, पर चढ़ने के साथ स्पा ट्रीटमेंट और अलग-अलग थेरेपी ले रही हैं. वहां उन्होंने योग भी किया और लजीज खाने का लुत्फ भी उठाया है. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के इन वीडियो के बैकग्राउंड में ‘सनरूफ’ गाना चल रहा है.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने कैप्शन में लिखा, ‘दूर तक ट्रैवल करो, हर दिशा में जाओ, और अकेले सफर करो. क्योंकि अकेलेपन में ही इंसान खुद को अच्छे से समझ पाता है. 10 साल बाद मेरी पहली सोलो ट्रिप… इंतजार करना वाकई सही रहा.’ एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने कमेंट करते हुए लिखा कि अगली बार सोलो हॉलिडे पर जाने में एक दशक मत लगा देना… ठीक है, मजाक अपनी जगह… लेकिन सच में तुम्हारी याद आ रही है.’
Read More – पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इन स्टार्स का अकाउंट हुआ बैन, लेकिन अब तक इनका दिख रहा इंस्टाग्राम …
फैंस को मोटिवेट करती हैं शिल्पा शेट्टी
बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने दिन की शुरुआत योग के साथ ही करती हैं. वह अपनी लाइफस्टाइल में योग शामिल करने के लिए फैंस को भी प्रोत्साहित करती हैं. उनका सोशल मीडिया अकाउंट ऐसे वीडियोज से भरा पड़ा है, जिसमें वह कई तरह के योग करती नजर आती हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक