टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने 9 साल बाद टीवी के फेमस शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ (Bhabiji Ghar Par Hain) में कमबैक कर लिया है. शो के 2.0 वर्जन में मेकर्स ने कॉमेडी के साथ हॉरर का तड़का भी लगा दिया है. 9 साल बाद शो में शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने शो में दोबारा से लौटने की वजह का खुलासा किया है.

‘बहुत सारी चीजें हो ठीक हो गई हैं’

बता दें कि शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने अपने एक इंटरव्यू में शो में दोबारा से लौटने की वजह पर बात करते हुए कहा- ‘मैंने कभी सोचा नहीं था की मैं शो में फिर से लौटूंगी, एक बार हां बोल दिया तो बोल दिया. शो के मेकर्स से हुए विवाद को 10 साल बीत गए हैं. बहुत सारी चीजें हो ठीक हो गई हैं. मैं सोच नहीं सकती थी कि शो में वापस आना है, फिर से शो करना है. अब हम सबके रिलेशन बहुत अच्छे हो गए हैं. मैंने भी काम कर लिया है. मैं अपने काम में खुश हूं.’

Read More – ‘जहां से घुसने की कोशिश करोगे, वहां एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे’ Sunny Deol ने दुश्मनों को दी धमकी, Border 2 का टीजर रिलीज …

अच्छा काम करने में यकीन रखती हैं शिल्पा

अपने इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने आगे कहा- ‘मैं लाइफस्टाइल खुश हूं. कुछ लोगों को लगता है काम नहीं मिलता, तो सही पकड़े हैं. कुछ ऐसे फालतू काम के ऑफर आते हैं, जिसे करने से इससे अच्छा है कि घर बैठे रहो. काम करना है तो बेस्ट करो. मैंने हमेशा अच्छा काम अपने हाथ में लिया है. मेरे लिए क्वॉलिटी मैटर करती है. मेरे लिए ये नया शो है. शो के 2.0 में हमारी कोशिश रहेगी की कोई काम बिगड़े नहीं सब ठीक से हो जाए और हमारे काम से लोग खुश हों. इस बार शो में सस्पेंस और बहुत ज्यादा भूलभुलैया दिखने वाला है. मेकर्स ने इस बार काफी मसाला डाला है. लोगों का काम है कहना, कहते रहेंगे, भगवान उन्हें अक्ल दे. हम बस खुशियां बांटना चाहते हैं.’

Read More – 29 साल बाद Sunny Deol के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे Akshaye Khanna

फिल्म ‘स्त्री’ के स्टाइल में लेंगी शो में एंट्री

बता दें कि प्रोमो देखकर लग रहा है कि इस बार शो में डरावना और दिलचस्प कहानी दिखने वाला है. शो में शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) इस बार साल 2018 में फिल्म स्त्री (Stree) के स्टाइल में शो में एंट्री करने वाली हैं. फैंस को 9 साल बाद शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) अंगूरी भाभी के रूप में दिखने वाली हैं.