बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने अपने यूट्यूब चैनल पर बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) के साथ एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में फराह खान (Farah Khan) ने शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘दिल से’ के गाने ‘छैया छैया’ को लेकर बातचीत करते हुए कहा कि शुरुआत में इस गाने के लिए शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) के नाम पर विचार-विमर्श किया था, लेकिन उनके वजन की वजह से उनको गाने में नहीं लिया गया.

बता दें कि ‘छैया छैया’ गाने को फराह खान (Farah Khan) ने कोरियोग्राफ किया था. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस गाने के लिए शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) से मिलीं, तो उन्हें लगा कि वो इस गाने के लिए सही नहीं हैं. उन्होंने बताया, ‘मैं शिल्पा से ‘छैया छैया’ के लिए पूछने गई थी. लेकिन उनके साथ कुछ हुआ होगा, क्योंकि उस समय उनका वजन कम से कम 100 किलो था. इसलिए मैंने सोचा, ‘वो ट्रेन पर कैसे चढ़ेंगी? और अगर वो चढ़ भी गईं, तो शाहरुख कहां खड़े होंगे?’.

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

डांस नंबर ‘छैया छैया’ को कोरियोग्राफ करने की जिम्मेदारी संभाल रहीं फराह ने बताया कि जब वे इस गाने के लिए शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) से मिलीं, तो उन्हें लगा कि वो इस गाने के लिए सही नहीं हैं. उन्होंने बताया, ‘मैं शिल्पा से ‘छैया छैया’ के लिए पूछने गई थी. लेकिन उनके साथ कुछ हुआ होगा, क्योंकि उस समय उनका वजन कम से कम 100 किलो था. इसलिए मैंने सोचा, ‘वो ट्रेन पर कैसे चढ़ेंगी? और अगर वो चढ़ भी गईं, तो शाहरुख कहां खड़े होंगे?’.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

मोटी होने की वजह से निकला था मौका

अपने एक इंटरव्यू में शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) ने खुद बताया था कि उन्हें इस गाने के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन उन्हें ये मौका इसलिए नहीं मिला क्योंकि उस वक्त वे ‘बहुत मोटी’ थीं. उन्होंने कहा कि उस समय उन्हें निराशा जरूर हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे पॉजिटिव तरीके से लिया और आगे बढ़ने पर ध्यान दिया. उन्होंने ये भी कहा कि हालांकि उन्हें ‘छैया छैया’ करने का मौका नहीं मिला, लेकिन भगवान ने उन्हें बहुत कुछ दिया है और वे हमेशा इसके लिए आभारी हैं.