Maharashtra: शिवसेना शिंदे गुट की नेता और महाराष्ट्र विधानपरिषद की उपसभापति नीलम गोरहे (Neelam Gorhe) ने उद्धव ठाकरे पर मर्सिडीज के बदले पद देने का गंभीर आरोप लगाया है. शिवसेना नेता के दावे के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. इस दावे पर शिवसेना (Shiv Sena) यूबीटी सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने शिंदे गुट की नेता को ‘निर्लज’ कह दिया है. राउत के बयान के बाद शिवसेना के मंत्री और नेता भी यूबीटी पर टूट पड़े और गोरहे के समर्थन में उतर आए हैं. सभी नेता शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और राउत की घेराबंदी शुरू कर दी है.

‘…इसलिए दिन में करता हूं चोरी’ पकड़े जाने पर चोर ने बताई वजह, घर में मिला सोना पिघलाने की मशीन, पढ़े शातिर चोर की नायाब कहानी

दरअसल दिल्ली में चल रहे 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन समारोह में नीलम गोरहे ने कहा, ”कार्यकर्ताओं को कम नहीं समझना चाहिए. शिवसेना (यूबीटी) के हर कार्यक्रम में ठाणे से लोगों को लाया जाता था. उद्धव ठाकरे की पार्टी में दो मर्सिडीज देने पर पद मिलता था.”

कैथलिक चर्च प्रमुख पोप फ्रांसिस की हालत नाजुक, ब्लड रिपोर्ट में किडनी फेलियर के लक्षण, दुनियाभर में की जा रही प्रार्थना

संजय राउत ने क्या कहा?

उपसभापति नीलम गोरहे के बयान की आलोचना करते हुए सासंद संजय राउत ने उन्हे ‘निर्लज’ तक कह दिया. इस दौरान राउत ने कहा, ”साहित्य सम्मेलन दिल्ली में था उसमें जिन मुद्दों पर बात करनी चाहिए थी उसकी बजाय महाराष्ट्र के नेताओं के ऊपर कीचड़ फेंकने वाली बातें की गई. बालासाहब ठाकरे ने आपको विधायक बनाया.”

‘केजरीवाल के हारने पर डांस कर रही थी आतिशी,’ प्रवेश वर्मा बोले- आज भी बहुत खुश हैं क्योंकि इस हाउस में…, VIDEO

शिवसेना यूबीटी की बैठक

शिंदे गुट की नेता आरोपों के बाद शिवसेना (यूबीटी) की महिला पदाधिकारियों ने सोमवार (24 फरवरी) को मातोश्री में जाकर बैठक की. बैठक में मुंबई की कई पदाधिकारी मौजूद थीं. सुबह पुणे में महिला पदाधिकारियों ने नीलम गोरहे के खिलाफ आंदोलन भी किया. इसके अलावा रविवार को पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर ने मुंबई में नीलम गोरहे के घर के बाहर आंदोलन किया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m