मुंबई। अब तक केवल मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री तक ही सीमित महाराष्ट्र सरकार का जल्द ही आकार बड़ा होने जा रहा है. एकनाथ शिंदे कैबिनेट में करीब 45 मंत्री बनाए जा सकते हैं. इनमें 25 भाजपा कोटे से, 13 शिंदे कोटे से और 7 निर्दलीय विधायकों को शामिल किया जा सकता है.

सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना को हर तीन विधायकों के लिए एक मंत्रालय मिलेगा और बीजेपी को हर चार विधायकों के लिए एक पद मिलेगा. बात करें पद कि तो भाजपा गृह, वित्त और राजस्व जैसे बड़े विभाग अपने पास रख सकती है, वहीं शहरी विकास और पथ निर्माण विभाग शिवसेना के शिंदे गुट को दिया जा सकता है. लेकिन इन सब पर अंतिम फैसला शिंदे सहित 16 विधायकों की संभावित अयोग्यता पर 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही लिया जाएगा.

अब निकायों में पार्षद भी टूट रहे

इस बीच शिवसेना एक तरह से अब एकनाथ शिंदेमय होती जा रही है. विधायक दल के टूटने के बाद अब निकायों में शिवसेना के पार्षद एकनाथ शिंदे के साथ जुड़ते जा रहे हैं. गुरुवार को ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के 67 में 66 पार्षदों ने शिंदे गुट का दामन थाम लिया था. इसके बाद अब नवी मुंबई के 32 पार्षदों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का समर्थन किया है. बताया जा रहा है कि सभी पार्षदों ने सीएम के आवास पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया था.