प्रयागराज. रियल स्टेट कंपनी में इनवेस्टमेंट के नाम पर निवेशकों से 68 हजार करोड़ से ज्यादा का फर्जीवाड़ा मामले में आरोपी तेज नारायण शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है. ईओडब्ल्यू टीम ने ये कार्रवाई की है. आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम था. निवेशकों को लोक लुभावनी योजनाओं का लालच देकर कंपनी में निवेश करने का आरोप है.
आरोपी तेज नारायण शुक्ला पर 10 से ज्यादा आरोप हैं. तेज नारायण शाइन सिटी के मुख्य अभियुक्त राशिद नसीम के साथ भारत से फरार होकर नेपाल में रह रहा था. जिसे पुलिस ने मथुरा से गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले बीते 15 मई को शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ था. सिविल लाइंस थाने में सीएमडी के साथ कंपनी से जुड़े 2 अन्य लोगों पर केस दर्ज किया गया था. चक पूरे मियां सरायममरेज निवासी फूलचंद्र गुप्ता ने मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई थी.
इसे भी पढ़ें : ब्रजेश पाठक का ‘खूनी सिस्टम’! CHC में गर्भवती और भ्रूण की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, मंत्री जी मौत का जिम्मेदार कौन?
बता दें कि शाइन सिटी के नाम पर निवेशकों से 68 हजार करोड़ की ठगी की गई थी. ये मामला दो साल पुराना है. इससे पहले 17 नवंबर 2024 को रियल स्टेट कंपनी शाइन सिटी मामले में सीएमडी राशिद पर जांच एजेंसियों ने एक्शन लिया था. निवेशकों के साथ 68 हजार करोड़ से ज्यादा के फर्जीवाड़ा को लेकर राशिद नसीम के करेली स्थित आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया था. आईओडब्ल्यू (IOW) कानपुर की टीम ने मुनादी कराकर ये नोटिस चस्पा किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक