अमृतांशी जोशी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) के मन की बात (Mann Ki Baat) के 100 वें एपिसोड पर मध्यप्रदेश में विशेष एवं विभिन्न आयोजन किया गया है। एमपी के जिन लोगों का मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जिक्र किया गया उन्हें भी आमंत्रित किया गया है। राजभवन (Rajbhavan) में नया भारत- बदलता भारत- बढ़ता भारत पर केंद्रित भव्य मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा। आज और कल दोपहर 3 से शाम के 6 बजे तक आम नागरिक भी प्रदर्शनी देख सकेंगे।

शिक्षिका ने स्कूटी को मोबाइल लाइब्रेरी में बदला

एमपी के चमकते सितारे में प्रधानमंत्री मोदी की सराहना के बाद किताबों वाली दीदी को पहचान मिली है। सिंगरौली की सरकारी स्कूल की शिक्षिका उषा दुबे का पीएम मोदी ने जिक्र किया था। उषा दुबे कक्षाओं की पहुंच नहीं होने वाले बच्चों को लेकर चिंतित थीं। उन्हें इस समस्या को हल करने के लिए अपनी स्कूटी को मोबाइल लाइब्रेरी में बदल लिया।उन्होंने घर-घर जाकर यह सुनिश्चित किया कि बच्चे पढ़ने-लिखने की आदत से दूर ना हों।

एमपी से इन नामों का जिक्र

मन की बात कार्यक्रम में एमपी से इन नामों का जिक्र किया गया है। ममता शर्मा, आसाराम चौधरी, मास्टर तुषार, उषा दुबे, रजनीश जी, बबीता राजपूत, अर्जुन सिंह , रोहित सिसोदिया, फील्ड डायरेक्टर पेंच टाइगर रिजर्व, सुभाष सिसोदिया, अतुल पाटीदार, अनुराग असाटी और पद्म पुरस्कार विजेता डॉक्टर जनक पलटा, शांति परमार और भूरी बाई विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं। कमलेश और कविता चंदवानी, मोचा ग्राम पंचायत, भावना, राम लोटन कुशवाह, किशोरी लाल धुर्वे, मीना राहंगडाले, भज्जू श्याम, शिवा चौबे, आशीष पारे, स्वाति श्रीवास्तव, अवनि चतुर्वेदी सहित अनेक नागरिकों का जिक्र किया गया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus