शिरडी। शिरडी साईं बाबा मंदिर आपके पहुंचने से ही जगमगाने लगेगा। यहां आपके चलने से बिजली बनाई जाएगी। बिजली का खर्च बचाने मंदिर ट्रस्ट वैकल्पिक बिजली उत्पादन के तरीके पर काम करने लगा है। साईंबाबा ट्रस्ट एक निजि कंपनी के साथ मिलकर मंदिर में ही बिजली तैयार करेगा।
देश में यह अपनी तरह का पहला प्रयोग होगा जब लोगों के फुट एनर्जी से बिजली बनाने की तैयारी की जा रही है। जिसके तहत मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के चलने से बिजली पैदा होगी। इसके लिए ट्रस्ट एक निजि कंपनी के साथ मंदिर परिसर में ऐसे उपकरण लगाया जा रहा है। भक्तों के रास्ते में 200 पेडल लगाए जाएंगे।
श्रद्धालु जैसे-जैसे कदम आगे बढ़ाएंगे, नीचे लगे पेडल दबेंगे और इससे बिजली बनेगी। ट्रस्ट के अनुसार संस्थान इसके लिए पैसा खर्च नहीं करेगा। जिस कंपनी से करार हुआ है, वह बिल्ट, ऑपरेट एंड ट्रांसफर के आधार पर काम करेगी। इससे 200 बल्ब और 50 पंखे चलाए जा सकते हैं।