Shiromani Akali Dal: चंडीगढ़. शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल का इस्तीफा शुक्रवार, 10 जनवरी को स्वीकार कर लिया गया. इस संबंध में अकाली दल की वर्किंग कमेटी की बैठक चंडीगढ़ में हुई, जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी प्रधान बलविंदर सिंह भूंदर ने की.

प्रधान पद के लिए चुनाव

प्रधान पद के लिए चुनाव 1 मार्च को होंगे. गुलजार सिंह रणिके को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है. सदस्यता अभियान 20 जनवरी से 20 फरवरी तक चलाया जाएगा, जिसमें 25 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

Shiromani Akali Dal का 100 साल पुराना इतिहास

शिरोमणि अकाली दल की स्थापना 14 दिसंबर 1920 को हुई थी. तब से पार्टी में 20 प्रधान चुने गए हैं. 1995 में प्रकाश सिंह बादल ने पार्टी की कमान संभाली और 2008 तक प्रधान रहे. इसके बाद सुखबीर बादल को प्रधान बनाया गया. 16 नवंबर 2024 को सुखबीर बादल ने प्रधान पद से इस्तीफा दे दिया.

बादल परिवार के बाहर जाएगा प्रधान पद

30 साल बाद ऐसा मौका आया है जब बादल परिवार के अलावा कोई और व्यक्ति अकाली दल का प्रधान बन सकता है.

प्रकाश सिंह बादल को भी करना पड़ा था इस्तीफे का सामना (Shiromani Akali Dal)

सुखबीर से पहले प्रकाश सिंह बादल पर भी प्रधान पद छोड़ने का दबाव था. 1999 में जब खालसा पंथ की 300वीं वर्षगांठ मनाई जा रही थी, तब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान गुरचरण सिंह टोहड़ा ने प्रकाश सिंह बादल से इस्तीफा देने की मांग की थी. उनका तर्क था कि मुख्यमंत्री होने के कारण बादल के पास अन्य जिम्मेदारियां थीं.

हालांकि, उस समय प्रकाश सिंह बादल का पार्टी पर पूरा दबदबा था. इस वजह से वह प्रधान बने रहे, लेकिन टोहड़ा को एसजीपीसी का प्रधान पद छोड़ना पड़ा. अब देखना यह है कि 30 साल बाद अकाली दल की कमान किसके हाथों में जाती है.