Punjab News. शिरोमणि अकाली दल अपने एक वरिष्ठ नेता को निष्कासित कर दिया है. पार्टी की अनुशासन कमेटी ने करनैल सिंह पंजोली पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने का फैसला किया है. पार्टी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी है.
पार्टी के ट्वीटर हेंडल के मुताबिक एस. करनैल सिंह पंजोली को 6 साल की अवधि के लिए शिरोमणि अकाली दल की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है. इस आशय का निर्णय एस सिकंदर सिंह मलूका की अध्यक्षता वाली पार्टी की अनुशासन समिति द्वारा लिया गया है. बैठक 13 फरवरी को मलूका गांव में हुई थी.
सही पाए गए थे आरोप
जानकारी के मुताबिक करनैल सिंह पंजोली को कई बार पहले भी पार्टी विरोधी गतिविधियां करने और पार्टी का अनुशासन भंग करते पाया गया था. वहीं अब भी उन लगे ये आरोप सही पाए गए. नतीजन पार्टी ने ये अनुशासनात्मक कार्रवाई की है.
नहीं बर्दाश्त की जाएगी अनुशासनहीनता
पार्टी नेताओं के मुताबिक बीते सोमवार शाम को इस मामले में बैठक ली गई थी. जिसमें सर्वसम्मति से पंजोली की पार्टी विरोधी गतिविधियां और अनुशासनहीनता को देखते हुए सभी ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने का निर्णय लिया. पार्टी ने करनैल सिंह को 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. इस मामले पर पार्टी के नेताओं का कहना है कि इस तरह की अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चाहे यह करने वाला नेता कितना ही बड़ा क्यों न हो.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक